छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के पॉश पाम मॉल क्षेत्र में स्थित ONC बार के बाहर रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ. नशे में धुत युवक और युवती के एक समूह ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा किया. ये लोग देर रात बार से निकलने के बाद आपस में झगड़ पड़े और देखते ही देखते मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया.