उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब असम राइफल के जवान विकास प्रजापति को सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया. जब जवान ने विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए उसका मोबाइल भी छीन लिया गया. पुलिसकर्मियों और जवान के बीच छीना-झपटी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.