पाकिस्तान संग तनाव के बीच 9 मई की सुबह राजौरी और पुंछ में धमाकों की आवाज सुनी गई है..इन धमाकों की ख़बर के बाद एलओसी पर हाई अलर्ट है..इससे पहले 8 मई की रात पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए रातभर फायरिंग की थी..सीमा पार से की गई इस फायरिंग में उरी में एक महिला की जान चली गई है