पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या कर दी गई. परिवार के अनुसार उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने विकास के ऊपर तेज धार हथियार से हमला कर दिया. फिर आरोपी उसे गंभीर हालत में रास्ते पर ही फेंककर फरार हो गए. परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.