बिजनौर में धामपुर कस्बे में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया. जहां मुख्य डाकघर क्षेत्र निवासी 73 वर्षीय कपड़ा व्यापारी सतपाल सिंह की कार की टक्कर से मौत हो गई. यह हादसा रात करीब 9 बजे सुभाष तिराहा के पास उस समय हुआ, जब वह रोज़ की तरह पैदल टहलने के लिए घर से निकले थे.