बिहार के मोतिहारी के अरेराज के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले रंजीत कुमार पर पत्नी की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष ने लगाया था. रंजीत बार-बार पुलिस से गुहार लगाता रहा, CCTV फुटेज भी देता रहा कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है, लेकिन पुलिस नहीं मानी और उसे अरेस्ट कर लिया. अब रंजीत जिस पत्नी की हत्या के आरोप में 5 महीने से जेल में है. वो पत्नी सही सलामत अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में पकड़ी गई. महिला को बरामद कर मोतिहारी कोर्ट में पेश कर दिया गया है.