बिहार के दरभंगा में 10 दिन से लापता इंटर के छात्र कृष्ण कुमार मंडल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हत्यारे ने छात्र की हत्या कर शव को मिटटी में दफनाकर छुपा दिया था. पुलिस ने गहन छनबीन और पूछताछ के बाद छात्र के शव को खोज निकाला लेकिन छात्र की हत्या क्यों की गयी, इसकी अबतक सटीक जानकारी पुलिस के भी पास नहीं है.