बिहार के बेगूसराय में एक साले ने अपने बहनोई की दिनदहाड़े कुदाल से काटकर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ की है . मृतक की पहचान घर पटना जिला निवासी लौंगी मांझी के रूप में हुई है. जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान लखीसराय जिला निवासी पहलाज मांझी के रूप में हुई है.