सलमान खान, रोहित शेट्टी और एकता कपूर का चार्म भी बिग बॉस की टीआरपी को अप नहीं कर पाया. ऐसा लगता है मानो ऑडियंस के बीच शो का कोई क्रेज नहीं है. ना ही सोशल मीडिया पर रियलिटी शो को लेकर कोई बज है. इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर किन वजहों से बीबी 18 की इतनी दुर्गति हो रही है.