बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है. अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया है. देर रात पुलिस ने तौकीर राजा को उनके करीबी के घर से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया है.