उत्तर प्रदेश के बरेली में बुलडोजर एक्शन हुआ विकास प्राधिकरण ने इज्जत नगर क्षेत्र स्थित वाहिद बेग के अवैध बारात घर को ध्वस्त कर दिया वाहिद हिंसा मामले में आरोपी है और मौलाना तौकीर रजा का करीबी है उसी के बारात घर पर हिंसा की प्लानिंग हुई थी. वाहिद बेग पर मौलाना के साथ मिलकर नौजवानों को भड़काने का आरोप है. चार बुलडोजर और पोकलेन मशीनों की मदद से उसके बारात घर को तोड़ा जा रहा है फिलहाल वाहिद फरार है.