नवरात्र में देवी आराधना का दौर जारी है. धर्म नगरी उज्जैन में देवी आराधना के साथ भगवान महाकाल के जयकारे भी लगाए जा रहे हैं. बीती रात न्यू नवरंग डांडिया के मंच से देश को एक अलग संदेश भी दिया गया. दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के शहरों से I love Muhammad के पोस्टर को लेकर एक विवाद सामने आया था.