भारत में जो टी-शर्ट 300 रुपये में मिलती है, वही बांग्लादेश में केवल 80 से 100 रुपये में तैयार हो जाती है. ऐसा बांग्लादेश की सस्ती लेबर और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के कारण संभव है. बड़े ब्रांड बांग्लादेश में ही अपने कपड़े बनवाते हैं, जिससे वहां कीमतें काफी कम होती हैं.