अनिरुद्धाचार्य के 'बिग बॉस 18' में जाने पर खूब बवाल हुआ. कईयों को उनका रियलिटी शो में जाना पसंद नहीं आया. काफी विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्तों से माफी मांगी. लेकिन कथावाचक के शो में जाने पर एक और विवाद हुआ है. एक शख्स ने अनिरुद्धाचार्य की फोटो संग छेड़छाड़ की.