अंबानी परिवार ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखकर शनिवार को अपनी छोटी बहुरानी राधिका मर्चेंट का स्वागत किया. राधिका ने आशीर्वाद सेरेमनी में भी लहंगा पहन शाही लुक अपनाया. राधिका ने जब ब्राइट पिंक लहंगा पहनकर ग्रैंड एंट्री ली, तो सभी की नजरें उनपर टिक गईं.