अमरोहा जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया. 17 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब हत्या की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आरोप है कि 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर विवाहिता को जबरन तेजाब पिला दिया.