पश्चिम बंगाल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर खासतौर पर बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे को लेकर निशाना साधा. बांकुरा की एक रैली में ममता बनर्जी ने भी अमित शाह के आरोपों का जवाब तुरंत दिया. उन्होंने सवाल किया कि अगर बंगाल में घुसपैठ है तो कश्मीर में पहलगाम हमला कैसे हुआ. अमित शाह के आरोपों के जवाब में ममता ने पलटवार किया कि बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा पुराना और चुनावी घटनाओं में अहम भूमिका निभाता रहा है.