राजस्थान के अलवर में एक साधु पर कुकर्म के आरोप लगे हैं. आरोप के बाद लोगों ने साधु को बेल्टों से पीटा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच डिप्टी एसपी राजगढ़ को सौंपी है. जानकारी के अनुसार, बलदेवगढ़ आश्रम में रहने वाला साधु भंवरानंद पांडूपोल मेले में आया हुआ था.