राजस्थान के अलवर जिले के खुदनपुरी में 24 साल के लोकेश कुमार जाटव की मजाक-मजाक में खुद को आग लगाने से मौत हो गई. घटना सोमवार को हुई जब लोकेश रविवार रात ससुराल से लौटकर आया था. वह घर पर पेट्रोल की बोतल और लाइटर लेकर मजाक में परिवार को धमकाने लगा, लेकिन अचानक लाइटर का बटन दब गया और उसके कपड़ों में आग लग गई. फिर बुरी तरह झुलसने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.