अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में एक छात्रा द्वारा इंग्लिश विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शजरुद्दीन पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. छात्रा ने बुधवार को पुलिस और राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजी थी. हालांकि शिकायत में उसने अपनी पहचान आपकी एक बहन लिखी है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे अश्लील मैसेज भेजते थे और नेट पास कराने पीएचडी में एडमिशन दिलाने व प्रोफेसर बनवाने का लालच देते थे साथ ही निजी फोटो मांगते थे और एक बार घर बुलाने की बात कह चुके हैं. छात्रा ने यह भी बताया कि प्रोफेसर ने धर्म परिवर्तन की बात कही और शादी का प्रस्ताव भी दिया, इस मामले पर कॉलेज प्रशासन ने भी जांच कमेटी गठित की है.