प्रेग्रेंसी के दौरान किसी भी महिला का वज़न बढ़ना बेहद आम बात है. फिर चाहें वो कोई सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो. एक वक्त पर ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय भी अपने बढ़े वजन को लेकर काफी परेशान थीं. श्रीमा राय ने सोशल मीडिया पर उनकी वेट लॉस जर्नी को शेयर किया है. आइये जानते हैं कि आखिर दो बच्चों की मां होने के बावजूद ऐश्वर्या राय की भाभी इतनी फिट कैसे हैं.