फ्लाइट में मचा हड़कंप जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने लगा शख्स, बेंगलुरु To वाराणसी फ्लाइट में 22 सितम्बर को मिड-एयर होने पर एक यात्री जिसे टॉयलेट जाना था. वो कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश करने लगा इससे केबिन क्रू और दूसरे यात्री घबरा गए, लेकिन वक्त रहते सिचुएशन कंट्रोल में कर ली गई.