कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एजेंडा आजतक के महामंच से RSS और उसकी विचारधारा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि उनके ऊपर उन बातों का भी आरोप लग जाता है जो वो नही बोलते. साथ ही दिग्विजय सिंह RSS को राष्ट्र विरोधी कहने से भी बचे. RSS का 1925 से लेकर आजतक एक ही एजेंडा है और वो हिंदू राष्ट्र का है.