मूवी गुस्ताख इश्क के प्रीमियर पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी जलवा बिखेरा, इनमें से एक नाम काजोल का है. गुस्ताख दिल के प्रीमियर पर काजोल ब्लैक साड़ी में नजर आई, जिसमें वह बहुत ही शानदार दिखी. इस मौके पर उन्होनें पैप्स के लिए पोज भी किया.