इराक में नए राष्ट्रपति का चयन हो गया है. कुर्दिश नेता अब्दुल लतीफ राशिद को इराक का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है. राशिद ने ब्रिटिश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे 2003 से 2010 तक इराक के जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं.