अमरोहा में दो सगे भाई अपनी लंबाई कम होने की वजह से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सत्ताईस वर्षीय संतोष कुमार की लंबाई सिर्फ उनतालीस इंच है, जबकि इक्कीस वर्षीय छोटे भाई नरेश की लंबाई इकतालीस इंच है. दोनों देखने में इतने छोटे लगते हैं कि लोग उन्हें बच्चे समझकर नौकरी देने से मना कर देते हैं. संतोष ने बीएससी तक पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई भी रोजगार दिलाने में काम नहीं आई.