बागपत में अठारह करोड़ की सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है. नैथला–खामपुर रोड पर बन रही चौदह किलोमीटर लंबी सड़क की परत ग्रामीणों ने हाथ से रगड़कर देखी तो वह मुट्ठी में टूटकर बिखर गई. इसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और PWD टीम मौके पर पहुंची. जांच में पुष्टि हुई कि सड़क का 'ट्रायल पैच' मानकों के अनुसार नहीं बनाया गया था.