भारत का चंद्रयान 3 14 जुलाई को शुरु हुआ था और अब हमारा लैंडर चांद पर पहुंचने वाला है और वहीं पीछे से रूस ने भी अपना लूना चांद पर भेज दिया है. रूस के इस मिशन का मकसद चांद पर पानी खोजना बताया जा रहा है. हालांकि भारत के लिए चंद्रयान 3 की लैंडिग कितना खास हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.
With the separation of Propulsion Module and Lander complete, all eyes are on the soft-landing of India's lunar mission on the surface of the Moon.