यदि आपका मन बहुत परेशान है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. सुबह-सुबह स्नान करके शिवमंदिर जाएं, गंगाजल और कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें, 11 बेलपत्र चढ़ाएं, चंदन, अक्षत, भस्म अर्पित करें, शिवजी की आरती करें, किसी गरीब को दूध का दान करें.