कब है विनायक चतुर्थी? इस तरीके से करें गणपति को प्रसन्न

विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करके बड़े से बड़े विघ्न को भी आसानी से टाला जा सकता है.

Advertisement
विनायक चतुर्थी के दिन ऐसे करें पूजा विनायक चतुर्थी के दिन ऐसे करें पूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

हर महीने में दो चतुर्थी होती है जिन्हें भगवान श्री गणेशजी की तिथि माना जाता हैं. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करके बड़े से बड़े विघ्न को भी आसानी से टाला जा सकता है.

Advertisement

इस बार विनायक चतुर्थी 30 नवंबर को है. भगवान गणेश को सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है. कोई भी मन्त्र, जाप या अनुष्ठान गणेश जी की पूजा के बिना सफल नही होता है. इसीलिये हमारे शास्त्र में विनायक चतुर्थी की महिमा का बहुत बड़ा महत्व है.

विनायक चतुर्थी पर कैसे करें भगवान गणेश की पूजा?

- सुबह के समय जल्दी उठकर स्नान आदि करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें और सूर्य भगवान को तांबे के

लोटे से अर्घ्य दें.

- उसके बाद भगवान गणेश के मंदिर में एक जटा वाला नारियल और मोदक प्रसाद के रूप में चढ़ाएं.

- गणेश भगवान को गुलाब के फूल और दूर्वा अर्पण करें तथा ॐ गं गणपतये नमः मन्त्र का 27 बार जाप करें.

- दोपहर पूजन के समय अपने घर मे अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने या चांदी से

Advertisement

निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें.

- संकल्प के बाद पूजन करके श्री गणेश की आरती करें और मोदक बच्चों में बांट दें.

रुके हुए धन प्राप्ति के लिए पूजा

- गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनकर गणेशजी की पूजा करें.

- भगवान गणेश को दूर्वा को बांधकर माला बनाकर अर्पित करें.

- साथ ही उन्हें शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं फिर "वक्रतुण्डाय हुं" मन्त्र का 54 बार जाप करें.

- धन लाभ की प्रार्थना करें थोड़ी देर बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें या किसी निर्धन व्यक्ति को दें, धन की समस्याएं दूर हो जाएंगी.

- ऐसा लगातार पांच विनायक चतुर्थी पर करें इससे आपको आपका रुका हुआ धन जरूर मिलेगा.

बाधा और संकटो के नाश के लिए उपाय

- सुबह के समय पीले वस्त्र धारण करके भगवान गणेश के समक्ष बैठें उनके सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं.

- अपनी उम्र के बराबर लड्डू रखें फिर एक एक करके सारे लड्डू चढ़ाएं और हर लड्डू के साथ "गं" मन्त्र जपते रहें.

- इसके बाद बाधा दूर करने की प्रार्थना करें और एक लड्डू स्वयं खा लें और बाकी लडडू बांट दें.

- भगवान सूर्यनारायण के सूर्याष्टक का गणेश जी के सामने 3 बार पाठ करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement