Vastu Tips: क्या आपके घर पर भी है अशुभ दिशा का प्रभाव? जरूर आजमाएं ये उपाय

मकान, जमीन, यहां तक कि कपड़ों में भी तरंगें होती हैं. ये तरंगें शुभता भी पैदा करती हैं और अशुभता भी. जब अशुभता ज्यादा हो जाती है तो मकान और जमीन में रहने पर समस्या पैदा होती है. ऐसे अशुभ मकानों में रहने पर कुंडली के शुभ योग भी काम करना बंद कर देते हैं.

Advertisement
. मकान, जमीन, यहां तक कि कपड़ों में भी तरंगें होती हैं. ये तरंगें शुभता भी पैदा करती हैं और अशुभता भी. . मकान, जमीन, यहां तक कि कपड़ों में भी तरंगें होती हैं. ये तरंगें शुभता भी पैदा करती हैं और अशुभता भी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Vastu Tips: दुनिया की हर चीज के अंदर तरंगें पाई जाती हैं. मकान, जमीन, यहां तक कि कपड़ों में भी तरंगें होती हैं. ये तरंगें शुभता भी पैदा करती हैं और अशुभता भी. जब अशुभता ज्यादा हो जाती है तो मकान और जमीन में रहने पर समस्या पैदा होती है. ऐसे अशुभ मकानों में रहने पर कुंडली के शुभ योग भी काम करना बंद कर देते हैं. यह अशुभता कुंडली के माध्यम से भी जानी जा सकती है और थोड़ा ध्यान देने पर महसूस भी की जा सकती है.

Advertisement

दिशाओं से कैसे तय करें मकान शुभ या अशुभ?
आमतौर पर पूर्व और उत्तर दिशा के मकान सबसे ज्यादा शुभ माने जाते हैं. पश्चिम और दक्षिण दिशा के मकान शुभ नहीं माने जाते हैं. लेकिन हर दिशा के मकान अपनी अपनी जगह पर शुभ हो जाते हैं. बस यह समझना होता है कि किस दिशा के मकान में क्या सावधानियां रखें. अगर पूर्व दिशा का मकान है तो पूर्ण रूप से सात्विक रहें. अगर पश्चिम दिशा का है तो घर में लकड़ी का प्रयोग कम करें. अगर उत्तर दिशा का मकान है तो आग और बिजली के उपकरणों पर विशेष ध्यान दें. दक्षिण दिशा के मकान में सीलन का और गंदगी का विशेष ध्यान दें.

प्रकाश की कमी से अशुभता
सूर्य का प्रकाश घर में न आने पर अकारण बीमारियां पैदा होती हैंय ऐसे घरों में बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना ज्यादा होती है. ऐसे घरों में रहने पर व्यक्ति नशे और अवसाद का शिकार हो जाता है. ऐसे घरों में रहने पर भय और नकारात्मकता का अनुभव होता है.

Advertisement

घर के रंगों से अशुभता
घर में गलत रंगों का प्रयोग आपकी किस्मत को खराब कर सकता है. अगर रंगों का संतुलन ठीक न हो तो व्यक्ति की सोच खराब हो जाती है. गाढ़े रंगों का प्रयोग जीवन में संघर्ष बढ़ा देता है. भूरा, लाल, और गाढ़ा हरा रंग नौकरी में समस्याएं बढ़ा देता है.

घटनाएं कैसे अशुभता पैदा होती है? 
घर में अगर बुरे स्वभाव और बुरी आदत के लोग हो तो अशुभता पैदा होती है. अगर घर में गलत तरीके से अर्जित धन का प्रयोग होता है तब भी अशुभता पैदा होती है. अगर घर में किसी की अप्राकृतिक मृत्यु हुई हो तो ऐसी दशा में घर में धीरे धीरे दरिद्रता आनी शुरू हो जाती है. घर के लोगों का रोजगार खराब होने लगता है. घर के बच्चे बीमार रहने लगते हैं. उनके अंदर अजीब आदतें आ जाती हैं. घर में अकेले रहने पर डर लगता है. घर में किसी के होने का एहसास होता है.

उपाय
ऐसी परिस्थिति में कुछ विशेष उपाय कर लेने चाहिए. गलत और बुरे कामों से तौबा कर लें. घर के लोगों को आपस में षड़यंत्र और राजनीति से बचना चाहिए. जहां तक हो सके गलत तरीके से धन अर्जन न करें. अगर घर में किसी की अप्राकृतिक मृत्यु हुई हो या लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हुई हो तो पूरे घर की सफेदी करवाएं. एक माह तक दोनों वेला घर में भगवत गीता का पाठ करें. घर में भगवान शिव या भगवान कृष्ण की स्थापना अवश्य करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement