कब से शुरू हो रहे नवरात्र? इन तारीखों पर करें मां के 9 स्वरूपों की पूजा

शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों का बखान किया गया है. देवी के इन स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में विशेष रूप से की जाती है. नवरात्रि के नौ दिन लगातार माता का पूजन चलता है.

Advertisement
इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरु होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरु होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी

aajtak.in / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरु होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी. इस बार पूरे नौ दिन मां की उपासना की जाएगी. वहीं 8 अक्टूबर को धूमधाम के साथ विजयदशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा. इसके अलावा 8 अक्टूबर को ही दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा.

शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों का बखान किया गया है. देवी के इन स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में विशेष रूप से की जाती है. नवरात्रि के नौ दिन लगातार माता का पूजन चलता है.

Advertisement

ये हैं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की तिथि

29 सितंबर, प्रतिपदा- बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना - शैलपुत्री

30 सितंबर, द्वितीया- नवरात्रि 2 दिन तृतीय- ब्रह्मचारिणी पूजा

1 अक्टूबर, तृतीया- नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा

2 अक्टूबर, चतुर्थी- नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा

3 अक्टूबर, पंचमी- नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा

4 अक्टूबर, षष्ठी- नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा

5 अक्टूबर, सप्तमी- नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा

6 अक्टूबर, अष्टमी- नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन

7 अक्टूबर, नवमी- नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण

8 अक्टूबर, दशमी- दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement