Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, घर लाएं ये 5 छोटी-छोटी चीजें, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

Akshaya Tritiya 2022 upay for Money: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया तिथि बहुत शुभ मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुरू किए गए कार्य में सफलता मिलती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी काफी शुभ माना गया है लेकिन आज के दिन कुछ खास चीजें भी लाने से घर में तरक्की आती है.

Advertisement
Akshaya tritiya 2022 Akshaya tritiya 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • अक्षय तृतीया की शुभ तिथि
  • सोने के अलावा घर लाएं ये चीजें
  • नहीं होगी धन की कमी

Akshaya tritiya 2022: आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू शास्त्र के अनुसार, वैशाख महीने का बहुत बड़ा महत्‍व माना जाता है. इस महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. हिंदू धर्म में यह तिथि बेहद शुभ होती है. अक्षय तृतीया का मतलब है ऐसी तिथि, जिसका कभी भी क्षय नहीं होता या जो कभी खत्म नहीं होती है. आज के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन सोने की खरीदारी के अलावा भी ऐसी कई चीजें होती हैं जिसे आज के दिन घर लाने से शुभ फल मिलता है. अगर आप भी पैसों से जुड़ी कोई परेशानी झेल रहे हैं तो इस दिन मां लक्ष्मी को प्रिय ये चीजें घर जरूर लाएं. 

Advertisement

लक्ष्मी की चरण पादुकाएं- अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की चरण पादुकाएं घर लाकर रोजाना उसकी पूजा करने से लाभ मिलता है.

कौड़ी- माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है. घर में उनका वास बनाए रखने के लिए उनकी प्रिय कौड़ी इस दिन जरूर लाएं. अक्षय तृतीया पर किया गया यह उपाय आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलवाएगा.

एकाक्षी नारियल- अक्षय तृतीया पर एकाक्षी नारियल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है.

दक्षिणावर्ती शंख- अक्षय तृतीया पर माता की सबसे प्रिय चीज दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से घर में धन संपदा में इजाफा होता है. आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होता है.

श्रीयंत्र- अक्षय तृतीया पर घर में श्रीयंत्र और स्फटिक से बना हुआ कछुआ लाने से पैसों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement