बुध को बलवान करें और पाएं हज़ारों लाभ!

बुध ग्रह बहुत महत्वपूर्ण ग्रह होता है. बुध ग्रह अगर बलवान हो तो कुंडली बहुत बलवान हो जाती है और व्यक्ति बहुत भाग्यशाली हो जाता है. बुध ग्रह कुंडली में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है क्यूंकि उसको राजा सूर्य का पुत्र राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह को बलवान करके आप बहुत लाभ उठा सकते हैं. अगर अपनी किस्मत चमकानी हो जीवन को सफल बनाना हो तो बुध ग्रह को बलवान करें.

Advertisement
बुध ग्रह बुध ग्रह

प्रज्ञा बाजपेयी

  • ,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

बुध ग्रह बहुत महत्वपूर्ण ग्रह होता है. बुध ग्रह अगर बलवान हो तो कुंडली बहुत बलवान हो जाती है और व्यक्ति बहुत भाग्यशाली हो जाता है. बुध ग्रह कुंडली में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है क्यूंकि उसको राजा सूर्य का पुत्र राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह को बलवान करके आप बहुत लाभ उठा सकते हैं. अगर अपनी किस्मत चमकानी हो जीवन को सफल बनाना हो तो बुध ग्रह को बलवान करें.

Advertisement

बुध बलवान होने से क्या होता है-

बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी होता है. बुध के प्रभाव से व्यक्ति उतावला होता है लेकिन निर्णय लेने की शक्ति तीव्र हो जाती है. हरदम हँसता और हंसाता है. ज़िद्द करके अपनी मनोकामना पूरी करवा लेता है. उसकी समझ बहुत अच्छी होती है. उसकी जुबां बहुत सच्ची होती है. वह चतुर , बुद्धिमान, अच्छी समझ, अच्छे से बातचीत करने वाला, ज्ञानी , धनि और परिवर्तन करने वाला होता है. वह अपनी शक्ति से मनचाहा बदलाव कर लेता है. सभी उसकी आज्ञा का पालन करते हैं. सभी उसके कहने पर चलने लग जाते हैं.

बुध को बलवान करने का उपाय

साढ़े छः रत्ती का पन्ना रत्न गले में लॉकेट पहने

विष्णु भगवान् की पूजा-पाठ करें

बुध ग्रह सम्बन्धी व्यवसाय या काम धंधा अपनाएं

Advertisement

जीवन में सफलता के लिए और पैसे कमाने के लिए

बुध ग्रह सम्बन्धी व्यवसाय अपनाये

आप शिक्षक , प्रोफेसर , वकील ,एडवाइजर

अकाउंटेंट , CA , बड़े बिज़नेसमैन

इंजीनियर , रिपोर्टर , ट्रांसलेटर ,लेखक

एडिटर , पब्लिशर ,कंप्यूटर विशेषज्ञ ,

टेलीफोन विशेषज्ञ ,गणितज्ञ ,आदि का

काम धंदा या प्रोफेशन अपनाये

बुध प्रधान व्यक्ति क्या निर्माण करें

बुध प्रभावित व्यक्ति अगर कोई निर्माण

कार्य करना चाहते हैं

दौलत और शौहरत पाना चाहते है

तो ग्रन्थ प्रेस समाचारपत्र स्टेशनरी

कागज़,कलम , कॉपी ,फ़ोन ,रेडियो

टीवी , वायरलेस , कंप्यूटर , कैलकुलेटर

या खिलौनों का निर्मल शुरू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement