अपने करियर के हिसाब से धारण करें रत्न, मिलेगी तरक्की

आप अपना करियर डॉक्टर, इंजीनियर वकील या जज ,  कंप्यूटर इंजीनियर बनकर चमकाना चाहते हो. आप पायलट खिलाड़ी बनना  चाहते हो. एक खास करियर में किस्मत चमकाना चाहते हो तो ख़ास रत्न धारण कर लें. ऐसे करियर में किस्मत चमकाने के लिए पन्ना धारण करें. रत्न लेने से पहले कुंडली ज़रूर दिखाए उसके बाद ही रत्न पहनाए ताकि रत्न उनको सूट कर जाए. कोई भी रत्न लग्न के अनुसार ही धारण किया जाता है. राशि के अनुसार धारण ना करें.

Advertisement
करियर के हिसाब से धारण करें रत्न करियर के हिसाब से धारण करें रत्न

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

आप अपना करियर डॉक्टर, इंजीनियर वकील या जज ,  कंप्यूटर इंजीनियर बनकर चमकाना चाहते हो. आप पायलट खिलाड़ी बनना  चाहते हो. एक खास करियर में किस्मत चमकाना चाहते हो तो ख़ास रत्न धारण कर लें. ऐसे करियर में किस्मत चमकाने के लिए पन्ना धारण करें. रत्न लेने से पहले कुंडली ज़रूर दिखाए उसके बाद ही रत्न पहनाए ताकि रत्न उनको सूट कर जाए. कोई भी रत्न लग्न के अनुसार ही धारण किया जाता है. राशि के अनुसार धारण ना करें.

Advertisement

फिल्म, टीवी में अभिनेता , प्रोडूसर , डायरेक्टर , गायक , संगीतकार बनने के लिए हीरा या ओपल धारण करना चाहिए.

किसी भी तरह की इंजीनियरिंग बैंकिंग, इनकम टैक्स , चार्टर्ड अकाउंटेंट , डॉक्टर आदि सेवाओं में जाने के लिए , विज्ञानं का कॉमर्स की पढ़ाई के लिए पन्ना धारण करना ज़रूरी होता है.

रत्न धारण करके करियर चमकाएं-

अगर आप राजनेता बनना चाहते है या

मशहूर वकील बनना चाहते है

तो गोमेद धारण करना चाहिए

सरकारी नौकरी , सरकारी नौकरी में प्रमोशन

के लिए सूर्य का रत्न माणिक और बुध का रत्न पन्ना

धारण करना चाहिए

टीचर , प्रोफेसर और रिसर्च में जाने के लिए

पन्ना धारण करें

अगर आप पुलिस या फ़ौज में जाना चाहते है

बहुत बड़े खिलाड़ी बनना चाहते है तो

आपको मूंगा पहन कर देखना चाहिए

Advertisement

अगर आप ऑपरेशन करने वाले सर्जन बनना

चाहते है तो मूंगा आपको सूट करेगा

छोटी मशीनों से काम करने वाले

तेल,पेट्रोल,डीजल का धन्दा करने वाले

कबाड़ या बिजली व्यापारी , लोहे

लक्कड़ का काम करने वाले

नीलम पहन कर देख सकते है

नीलम पहनने से पहले टेस्ट कर ले

प्रॉपर्टी डीलर नीलम पहनकर देखे और

प्लाट बेचने वाले मूंगा पहनकर देखे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement