शादियां लगभग सबकी होती हैं लेकिन सबकी शादी की उम्र, समय और वैवाहिक जीवन में बड़ा फर्क देखने में आता है. क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों सबकी शादी और शादीशुदा जिंदगी एक सी क्यों नहीं होती. इसका कारण है कुंडली में बृहस्पति की अलग-अलग स्थिति. तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि महिलाओं के विवाह और वैवाहिक जीवन को कैसे प्रभावित करता है बृहस्पति....
महिलाओं के विवाह को बृहस्पति कैसे प्रभावित करता है?
- बिना बृहस्पति के महिलाओं का न तो विवाह होगा और न ही चलेगा
- बृहस्पति कमजोर हो तो विवाह में बहुत देरी होती है
- बृहस्पति ख़राब हो तो वैवाहिक जीवन में कष्ट सहना पड़ता है
- बृहस्पति दूषित हो तो महिलाओं के चरित्र को कमजोर बना देता है
- बृहस्पति जरा भी ठीक हो तो विवाह और वैवाहिक जीवन को ठीक रखता है
अगर आपकी कुंडली का बृहस्पति आपकी शादी या शादीशुदा जिंदगी में बाधा डाल रहा है तो ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक छोटे से उपाय से आप अपनी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मज़बूत कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं महिलाओं का महिलाओं की कुंडली के बृहस्पति को मज़बूत करने के उपाय...
बृहस्पति को कैसे मज़बूत करें महिलाएं?
- रोज सुबह सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और सात्विक आहार ग्रहण करें
-हफ्ते में एक बार धर्म स्थान पर जरूर जाएं
महिलाओं की कुंडली के बारे में तो आपने जान लिया....अब हम आपको बताएंगे कि पुरुषों की शादी को कैसे प्रभावित करता है बृहस्पति ......
पुरुषों के विवाह को बृहस्पति कैसे प्रभावित करता है ?
- आमतौर पर पुरुषों का विवाह शुक्र पर निर्भर करता है
- लेकिन पत्नी के बारे में सारी जानकारी बृहस्पति से ही मिलती है
- पत्नी का रंग ,रूप, स्वभाव और तालमेल बृहस्पति से जान सकते हैं
- बृहस्पति कमजोर या मध्यम हो तो साधारण पत्नी मिलती है
- बृहस्पति ख़राब या दूषित हो तो उपद्रवी पत्नी मिलती है
- मजबूत बृहस्पति हो तो पत्नी अच्छी मगर नियंत्रण करने वाली होती है
करें बृहस्पति को मज़बूत करने के उपाय
क्योंकि कमजोर बृहस्पति ख़राब कर सकता है आपकी शादीशुदा जिंदगी....ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिस पुरुष की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर होती है उसे अच्छे रंग-रूप और स्वभाव वाली पत्नी नहीं मिल सकती....
तो आइए जानते हैं पुरुषों की कुंडली के बृहस्पति को मज़बूत करने के उपाय...
बृहस्पति को कैसे मज़बूत करें पुरुष?
- सुबह जल्दी उठने की आदत डालें
- रोज सुबह और शाम 108 बार "नमः शिवाय" का जाप करें
- सात्विक आहार ग्रहण करें औऱ फल वाले वृक्ष लगवाएं
- गले में बिना कारण माला न पहनें
बनेंगे विवाह के शुभ संयोग
बृहस्पतिवार की सुबह या शाम को पीले वस्त्र धारण करके पूजन स्थान पर बैठें
इसके बाद बृहस्पति देव को लाल और पीले फूलों की माला अर्पित करें
फिर उन्हें कुछ पीले और मीठे पकवान का भोग भी लगाएं
और वहीं बैठकर बृहस्पति के मंत्र ''ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:'' जाप करें
फिर केले के पेड़ की जड़ में हल्दी मिला जल चढ़ाएं और गुड़-चने भी अर्पित करें
और बृहस्पति देव से मनचाहे विवाह की प्रार्थना करें
ऐसा लगातार 3 बृहस्पतिवार तक करें, अवश्य पूरी होगी आपकी कामना
प्रज्ञा बाजपेयी