स्टोरेज रूम के लिए ये हैं खास वास्तु टिप्स

स्टोरेज में इन गलतियों की वजह से घर में आ सकती है विपन्नता, जान लीजिए वास्तु टिप्स.

Advertisement
वास्तु टिप्स करें फॉलो वास्तु टिप्स करें फॉलो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

जीवन में सही वास्तु को अपनाना बहुत जरूरी है. ग्रह-नक्षत्रों से ज्यादा प्रभाव वास्तु का पड़ता है. कई बार हम वास्तु से जुड़ीं ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे घर में विपन्नता और अभाव का वास हो जाता है. आज पंडिताइन छवि शर्मा से जानिए स्टोरेज से संबंधित खास वास्तु टिप्स.

जहां आप आटा, चावल, दालें, मसालें आदि रखते है यानि ग्रेन्स आदि को नार्थ वेस्ट यानि उत्तर-पश्चिम में प्लान करें. ऐसा करने से न ही अन्न की कभी कमी नहीं होती है और न ही अन्न खराब होता है .

Advertisement

अगर आप साल भर के लिए गेंहू, चावल आदि भर कर रखना चाहते हैं तो उन्हें पश्चिमी दीवार के समीप किया जाना चाहिए.

अन्न कक्ष या अन्ना भंडार गृह में डिब्बे या कनस्तर को खाली नहीं रहने दें. खाली डब्बे अपशकुन होते हैं, इसलिए ग्रेन्स ख़त्म होते ही डब्बों को धो कर और दक्षिण पश्चिमी धूप में सुखा कर फिर से भर कर रखें. यह समृद्धि के लिए जरूरी माना जाता है.

स्टोर रूम में घी, तेल, गैस के सिलेन्डर आदि को साउथ ईस्ट यानि दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए.

घर के ईस्ट में  यानि पूर्व दिशा में स्टोर रूम न बनाएं वरना घर के मुखिया को अक्सर यात्रा करनी पड़ेगी .

स्टोर यानि घर का वो स्थान जहां आप जाने अनजाने हर वो सामान रख देते हैं जिसकी सही जगह आप निश्चित नहीं कर पाते हैं. कृपया ऐसा न करें.

Advertisement

भिन्नभाण्डे  कलिं प्राहुः खटवायाम् तु धनक्ष्यः

अर्थात फूटे बर्तन में कलियुग का वास माना गया है और टूटी खाट रहने से धन की हानि होती है.

इसलिए स्टोर में सिर्फ उतना ही सामान रखें जिसकी आपको वाकई ज़रुरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement