महाकुंभ में अनूठी शादी... ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ संग लिए सात फेरे, संत ने क‍िया कन्‍यादान

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है. 26 फरवरी को आखिरी शाही स्नान है. महाकुंभ में हर दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. वहीं, इसी बीच संगम किनारे ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ के साथ शादी की.

Advertisement
ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ से की शादी (फोटो क्रेडिट एजेंसी) ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ से की शादी (फोटो क्रेडिट एजेंसी)

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

महाकुंभ 2025 में भारतीय और ग्रीक सांस्कृतिक विरासत का एक विशेष संगम देखने को मिला. जहां ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ ने प्रयागराज में विवाह के बंधन में बंधने का फैसला किया. पेनेलोप के लिए कन्यादान का कार्य जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने दुल्हन की मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ किया.

यादगार बनाने के लिए महाकुंभ में की शादी

Advertisement

सिद्धार्थ ने बताया कि हम एक-दूसरे से शादी करके खुश हैं. यह हम लोगों के लिए वाकई खास पल है. हम दोनों अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे. इसलिए हम लोगों ने महाकुंभ में शादी करने का फैसला लिया. शादी को खास बनाया जा सके, इसलिए हमने 26 जनवरी की तारीख चुनी.

हम जानते हैं कि इस समय यह शायद देश या दुनिया में ही नहीं बल्कि ब्रह्मांड में सबसे अच्छी जगह है. जहां सभी प्रकार की दिव्यता, तीर्थ भी मौजूद है. यहां आप महान आत्माओं से मिलते हैं. ऐसे में हम दोनों ने महाकुंभ में शादी की और महाराज जी (स्वामी यतींद्रानंद गिरि) से आशीर्वाद लिया. यह हमारे लिए कभी न भूलने वाला पल है.

यह भी पढ़ें: 'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या?', बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर खड़गे का तंज

Advertisement

26 फरवरी को आखिरी स्नान

कुंभ मेला सनातन धर्म के सबसे बड़े और सबसे पवित्र धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 वर्ष में एक बार होता है. यह सिर्फ धार्मिक आयोजन ना होकर खगोलीय घटनाओं से जुड़ी एक चिर पुरातन परंपरा है, जिसमें ग्रहों की स्थिति का विशेष महत्व होता है और इसी आधार पर इसका आयोजन होता है.

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ 144 वर्ष बाद आया है. सूर्य, चंद्रमा और गुरु (बृहस्पति) ग्रहों की स्थिति के आधार पर कुंभ का आयोजन होता है और इसी आधार पर स्थान का निर्धारण भी होता है. कुंभ मेले का आयोजन चार स्थानों- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में होता है. इस आयोजन की चार श्रेणिया हैं- कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement