टैरो राशिफल 17 अगस्त 2020: कन्या राशि वाले करेंगे नए काम की शुरुआत, धनु राशि के लोग ना लें रिस्क

आज का राशिफल, Tarot Horoscope Today 17 August 2020: कन्या राशि के लोग आज के दिन किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो बेझिझक शुरू करें. आने वाले समय में चीज़ें बेहतर होंगी. जबकि धनु राशि के लोगों के लिए धैर्य और संयम से काम लेने का समय है. किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें. आज के दिन कुछ नया करने के पहले थोड़ा संयम बनाकर चलेंगे तो सफलता मिलेगी. मन में शांति महसूस करेंगे. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
Tarot Horoscope Today 17 August 2020: आज का टैरो राशिफल Tarot Horoscope Today 17 August 2020: आज का टैरो राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

1- मेष राशि

आर्थिक तौर पर संतुलन बनाना आपके लिए महत्वपूर्ण है. आपको अपना निर्णय और परिश्रम दोनों ही चीजों को साथ लेकर आगे बढ़ना है. इनमें तालमेल लाने से सफलता मिलेगी.

2- वृषभ राशि

कोई नया कॉन्ट्रैक्ट या बंधन आपको परेशान कर सकते है. संबंधों में मधुरता रहेगी लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना ज़्यादा ज़रूरी है. पारिवारिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए अच्छा है.

Advertisement

3- मिथुन राशि

आर्थिक परेशानी आपको सता सकती है. आपको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए अपनी काबिलीयत के भरोसे कार्य करना है. किसी और के भरोसे आप कुछ भी करेंगे तो विफल हो जाएंगे.

4- कर्क राशि

धार्मिक चीज़ों से आपका जुड़ाव बढ़ेगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. गुरु या बॉस के द्वारा सम्मान और स्नेह मिलेगा. आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा.

आर्थिक राशिफल 17 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों पर होगी धनवर्षा, तुला राशि के लोगों को होगा नुकसान!

5- सिंह राशि

जीवन में कई चीज़ों के नियंत्रण का आपको अनुभव मिलेगा. आप कई चीज़ों को में संतुलन ला पाएंगे. आज के दिन आपके बिगड़े हुए काम सुलझेंगे और आपको जीवन में आनंद महसूस होगा.

6- कन्या राशि

नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो बेझिझक शुरू करें. हालांकि, आपको ऐसा महसूस होगा कि किसी भी व्यक्ति विशेष का सहयोग नहीं मिल रहा है. आने वाले समय में चीज़ें आपके लिए बेहतर होंगी.

Advertisement

7- तुला राशि

बेवजह विवादों में फंस सकते हैं. सामाजिक विवाद या पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं. भूमि संबंधित चीज़ों में भी परेशानी आ सकती है. कार्यक्षेत्र पर तनाव या विवाद की परिस्थिति बनेगी.

करियर राशिफल 17 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों की होगी तारीफ, मीन राशि वालों के काम में होगा बदलाव

8- वृश्चिक राशि

किसी महिला की वाणी या निर्णय दोनों ही आपको परेशान कर सकते हैं. कुछ भी सोचने या बात करने से पहले चीज़ों को बारीकी से समझें. आपकी किसी सही बात का विरोध हो सकता है.

9- धनु राशि

धैर्य और संयम से काम लेने का समय है. किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें. आज के दिन कुछ नया करने के पहले थोड़ा संयम बनाकर चलेंगे तो सफलता मिलेगी. मन में शांति महसूस करेंगे.

10- मकर राशि

कुछ नया शुरू करना चाह रहे थे तो ये समय बहुत उचित है. अपने काम को नए पड़ाव की तरफ ले जा सकते हैं. जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक होगी. आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा.

टैरो टिप्स 17 अगस्त 2020:मेष राशि वाले करें शिव चालीसा का पाठ, राशि के अनुसार जानें सोमवार के उपाय

11- कुंभ राशि

न्यायिक प्रक्रिया में संबंधित कागज़ी मामलों में आपको संभलकर चलना पड़ेगा. कार्यों के प्रति आपका ध्यान रहे इसका प्रयास करें. पारिवारिक सुख का अनुभव होने से मन प्रसन्न रहेगा.

Advertisement

12- मीन राशि

आज के दिन आर्थिक संपूर्णता बनी रहेगी. धन का किसी प्रकार से अभाव नज़र नहीं आ रहा है. परिवार द्वारा पूर्ण सहयोग मिलेगी और आर्थिक चीज़ों पर आपका नियंत्रण बना रहेगा.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 17 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement