जानें, कब है सफला एकादशी और क्या है इसका महत्व?

Advertisement
भगवान विष्णु भगवान विष्णु

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

सफला एकादशी का व्रत पौष कृष्ण एकादशी को रखा जाता है. इस उपवास को रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है. साथ ही व्यक्ति को अपने कार्यों में सफलता मिलती है. इस व्रत में श्री हरि की कृपा से व्यक्ति को भौतिक संपन्नता भी मिलती है. इस बार सफला एकादशी 1 जनवरी को होगी.

एकादशी के दिन किस प्रकार करें श्री हरि की उपासना?

Advertisement

- आज प्रातः काल या सायं काल श्री हरि का पूजन करें.

- मस्तक पर सफ़ेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर श्री हरि का पूजन करें.

- श्री हरि को पंचामृत , पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें.

- चाहें तो एक वेला उपवास रखकर , एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें.

- शाम को आहार ग्रहण करने के पहले जल में दीपदान करें.

- आज के दिन गर्म वस्त्र और अन्न का दान करना भी विशेष शुभ होता है.

उत्तम स्वास्थ्य के लिए क्या करें प्रयोग?

- श्री हरि को मौसम के फल (ऋतु फल) अर्पित करें.

- इसके बाद 108 बार "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.

- फल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

- अगर कोई रोगी व्यक्ति इस फल को ग्रहण करता है तो वह स्वस्थ होगा.

Advertisement

संतान प्राप्ति की सफलता के लिए क्या करें प्रयोग?

- आज के दिन श्री हरि को पंचामृत चांदी के पात्र में अर्पित करें.

- इसके बाद 108 बार "ॐ नमो नारायणाय" का जाप करें.

- पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

अपनी सुरक्षा और रक्षा के लिए क्या करें?

- रेशम का एक पीला धागा श्री हरि को अर्पित करें.

- इसके बाद उस धागे को हाथ में लेकर "रां रामाय नमः" का 108 बार जाप करें.

- जाप के बाद धागे को दाहिने हाथ में बांध लें.

- महिलाएं इस धागे को बाएं हाथ में बांधें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement