नवरात्रि होगी बेहद शुभ, नाव से आएंगी दुर्गा मां

नवरात्रि 2018 (Navratri 2018) इस बार बहुत शुभ है क्योंकि मां दुर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है.

Advertisement
Navratri 2018 (नवरात्रि 2018) Navratri 2018 (नवरात्रि 2018)

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

इस साल 2018 में देवी दुर्गा का आगमन नाव पर होने जा रहा है और उनका प्रस्थान हाथी पर होगा. मान्यता है कि यह अत्यंत शुभ संकेत है. 10 अक्टूबर 2018, बुधवार से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है जो 18 अक्टूबर 2018, शुक्रवार तक रहेगी.

यह आश्विन शुक्ल पक्ष की शारदीय नवरात्रि है. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. इस बार यह नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका समापन दशहरे के साथ 19 अक्टूबर को होगा. इस बार की नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी परन्तु इसमें द्वितीया तिथि का लोप होगा.

Advertisement

कलश स्थापना का मुहूर्त क्या है?

कलश की स्थापना चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है. इस बार प्रतिपदा तिथि 10 अक्टूबर को है परन्तु प्रतिपदा केवल प्रातः 07.25 तक ही है इसलिए कलश की स्थापना प्रातः 07.25 के पूर्व कर ली जाएगी.

नवरात्रि में व्रत का विधान क्या होगा?

- नवरात्रि में नौ दिन भी व्रत रख सकते हैं और दो दिन भी

- जो लोग नौ दिन व्रत रक्खेंगे वो लोग दशमी को पारायण करेंगे

- जो लोग प्रतिपदा और अष्टमी को व्रत रखेंगे, वो लोग नवमी को पारायण करेंगे

- व्रत के दौरान जल और फल का सेवन करें

- ज्यादा तला भुना और गरिष्ठ आहार ग्रहण न करें

- नवरात्रि में जितना सम्भव हो अनाज का सेवन कम से कम करें

- इससे शरीर को विषमुक्त होने में सहायता मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement