1- मेष राशि
जीवनसाथी के साथ संबंध घनिष्ठ होंगे. परिवार को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है. परिवार और जीवनसाथी की चिंताएं सताएंगी.
2- वृष राशि
आज आपका पूरा ध्यान अपने परिवार की तरफ़ रहेगा. घर की साज सजावट और परिवार व जीवनसाथी के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय है.
3- मिथुन राशि
आपका पूरा ध्यान अपने परिवार की तरफ लगा रहेगा और कहीं न कहीं आप अपने संबंधों में बढ़ती दूरी महसूस करेंगे.
4- कर्क राशि
आपको परिवार को लेकर थोड़ी देर के लिए चिंता सता सकती है. आज के दिन आपको अपने माता या फिर अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी.
5- सिंह राशि
घर की सजावट और परिवार से जुड़े, जीवनसाथी से जुड़े अहम फैसले लेंगे. जीवनसाथी से थोड़ी तकरार हो सकती है लेकिन संबंध बहुत मधुर रहेंगे.
6- कन्या राशिजीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. ये भी हो सकता है कि आपकी कोई बात उन्हें बहुत पसंद न आए. हालांकि लम्बे समय से चल रहे तनाव को समाप्त करने का समय आ गया है.
7- तुला राशि
जीवनसाथी के प्रति आपका समर्पण पूर्ण रहेगा और आपका पूरा ध्यान अपने प्रेम संबंधों में रमा रहेगा.
एक खबर से बन जाएगा मीन राशि वालों का दिन, कार्ड्स से जानिए अपना राशिफल
8- वृश्चिक राशि
जीवनसाथी के प्रति लगाव बढ़ेगा. आनंददायक समय बिताएंगे. सजावट और घर के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन श्रेष्ठ रहेगा.
9- धनु राशि
आज के दिन आपका और पार्टनर के बीच बेहतर तालमेल हो सकता है. आपके जीवनसाथी का पूरा ध्यान आपकी तरफ़ रहेगा लेकिन छोटी बात पर क्रोध आ सकता है.
10- मकर राशि
मानसिक तनाव आपको घेर कर रखेगा. बर्ताव में थोड़ी सी सख़्ती नज़र आ सकती है. जीवनसाथी और परिवार के साथ चल दूरियों को ठीक करने का वक्त है.
11- कुंभ राशि
जीवनसाथी के साथ हमेशा याद रखने वाली कुछ मीठी बातें होंगी. थोड़ा तनाव महसूस करेंगे. वाणी में गंभीरता आएगी.
12- मीन राशि
मन की बातों को स्पष्ट करने के लिए अच्छा समय है. आप में से कुछ लोग अपने जीवनसाथी के साथ कुछ गहरी बातें भी करेंगे जिसका प्रभाव भविष्य में नज़र आएगा. आपके संबंध मधुर रहेंगे.
श्रुति द्विवेदी