राशिफल 20 जुलाई 2020:मिथुन राशि वालों के काम होंगे पूरे, जानें धन के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन

आज का राशिफल 20 जुलाई 2020: आज सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2020) है. मिथुन राशि के लोगों में काम के प्रति एक अलग ऊर्जा रहेगी. कार्यक्षेत्र में पहले से अधिक नेतृत्व शक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे. अधूरे कार्य पूरे होने से लाभ मिलेगा. वहीं, कर्क राशि के लोगों का काम के प्रति फिलहाल मन नहीं लगेगा. लेकिन आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. घर-परिवार के सहयोग से सभी कार्य पूर्ण होंगे. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए सोमवार को कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
Horoscope 20 July 2020: आज का राशिफल Horoscope 20 July 2020: आज का राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

1- मेष राशि

आज सोमवती अमावस्या है. आज के दिन आपकी कार्यक्षेत्र में सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी. कार्य के प्रति आपको एक नई रणनीति तैयार करने का मौका मिलेगा. धन लाभ की स्थिति बनेगी.

2- वृष राशि

काम को लेकर मन में कई तरह की दुविधाएं आएंगी. किसी महिला के सहयोग से कार्यक्षेत्र की परेशानी दूर होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

Advertisement

3- मिथुन राशि

काम के प्रति आप में एक अलग ऊर्जा रहेगी. कार्यक्षेत्र में पहले से अधिक नेतृत्व शक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे. अधूरे कार्य पूरे होने से लाभ मिलेगा.

4- कर्क राशि

काम के प्रति फिलहाल आपका मन नहीं लगेगा. लेकिन आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. घर-परिवार के सहयोग से सभी कार्य पूर्ण होंगे.

5- सिंह राशि

काम के प्रति पहले से कहीं अधिक सजग रहेंगे. वहीं, छोटी बातों को लेकर गलतफहमियां हो सकती हैं. क्रोध में धन से जुड़ा कोई निर्णय न लें.

6- कन्या राशि

काम के प्रति आपको पहले से अधिक सतर्क रहना ज़रूरी है. कार्यक्षेत्र में किसी षड्यंत्र का शिकार भी हो सकते हैं. घर से धन लाभ प्राप्त होगा.

7- तुला राशि

काम के प्रति आप में ऊर्जा रहेगी. अधिकारी वर्ग का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. निवेश से जुड़े निर्णय लेने की क्षमता से धन लाभ मिलेगा.

Advertisement

8- वृश्चिक राशि

काम के प्रति आपका मन नहीं लगेगा. कार्य पूर्ण होने से धन लाभ मिलेगा. हालांकि, छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस हो सकता है.

9- धनु राशि

काम के प्रति आपको पहले से कहीं अधिक सजग रहना पड़ेगा. हो सकता है कि वाणी दोष के कारण आपको नुकसान उठाना पड़े. क्रोध पर काबू रखें.

10- मकर राशि

काम के प्रति आपको पहले से अधिक समर्पित रहना ज़रूरी है. गलतफहमी के कारण धन नुकसान हो सकता है. मन को शांति बनाए रखें.

11- कुम्भ राशि

घर-परिवार और काम दोनों में तालमेल बना पाएंगे. साज सजावट से जुड़े कार्यों में मन लगेगा. हालांकि, आर्थिक लाभ के लिए इंतजार करना होगा.

12- मीन राशि

काम के प्रति पहले से अधिक सजग रहेंगे. आपके निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. अधिकारी वर्ग के सहयोग से धन लाभ प्राप्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement