घर में कछुआ रखने से होते हैं इतने लाभ

हिंदू धर्म में घर में कछुआ रखने को बहुत शुभ माना जाता है. क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान बिष्णु ने कछुए का रूप धारण कर के समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. कछुए को घर में रखने से कई लाभ होते हैं.

Advertisement
घर में कछुआ रखने के लाभ घर में कछुआ रखने के लाभ

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

हिंदू धर्म में घर में कछुआ रखने को बहुत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. कहा जाता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. आइए जानते हैं मान्यताओं के अनुसार कछुए को घर में रखने से क्या-क्या फायदे होते हैं...

Advertisement

ये हैं कछुआ रखने के लाभ

- माना जाता है कि कछुआ रखने से धन की प्राप्ति होती है. जिसको धन संबंधी परेशानी हो तो उसे कछुआ रखने से लाभ होगा.

- घर में कछुआ रखने से परिवार के लोगों की उम्र लंबी होती है. साथ ही कई बीमारियों से दूर रहते हैं.

- कछुआ बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि इसे पास रखने से नौकरी और परिक्षा में सफलता प्राप्त होती है.

- घर में मौजूद कछुआ आपको और आपके परिवार को नजर लगाने से बचाता है.

- नया व्यापार शुरू करते समय अपनी दुकान या ऑफिस में चांदी को कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है.

- घर में कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच में सुख- शांति बनी रहती है.

इस स्थान पर कछुआ रखना होता है शुभ

Advertisement

कछुए को घर में रखते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए. क्योंकि गलत दिशा में रखा कछुआ शुभ होने के बजाए अशुभ साबित हो सकता है. कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है. क्योंकि उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है. कछुए को हमेशा किसी बर्तन में पानी भर कर उसके मुंह को घर के अंदर की ओर कर के ही रखें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement