जानें- कैसा रहेगा आपका आज का दिन, यहां पढ़ें- राशिफल

जानें शनिवार को कैसा रहेगा आपका दिन. आज का राशिफल बताएगा दैनिक तौर पर स्वास्थ्य, धन, प्रेम और विवाह, नौकरी पेशे आदि की भविष्यवाणियां.

Advertisement
आज का राशिफल आज का राशिफल

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

आज 25 नवंबर 2017 (शनिवार) है. हर रोज व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह उतार-चढ़ाव दैनिक तौर पर स्वास्थ्य, धन, प्रेम और विवाह, नौकरी पेशे आदि  से संबंधित होते हैं.  आइए जानते हैं आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा...

मेष- परिवार का सहयोग मिलेगा, काम का नया अवसर मिलेगा, आर्थि‍क लाभ होग.

वृषभ- जीवन में सुधार होगा. नौकरी में बेहतरीन होगी. कोई निर्णय लेते समय सावधानी रखें.

Advertisement

मिथुन- क्रोध से निकट के संबंध बिगड़ सकते हैं, संतान को लेकर चिंता हो सकती है, घी खाकर घर से निकलें.

राशि के अनुसार जानिए क्या है आपके लिए भाग्यशाली वस्तु

कर्क - प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी, नौकरी में धन प्राप्‍ति होगी, सेहत में सुधार होगा .

सिंह- नौकरी में व्‍यस्‍तता रहेगी, दौड़-भाग बढ़ेगी, किसी चली आ रही समस्‍या का अंत होगा.

रत्न पहनते वक्त जरूर रखें इन 2 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

कन्‍या- सेहत में सुधार होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है.

तुला - विवाद से बचाव करें, सेहत का ख्‍याल रखें, शनि चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक- मान सम्‍मान, यश मिलेगा, परिवार की स्‍थि‍तियों में सुधार होगा, छोटी यात्रा के योग हैं.

धनु- ऑफ‍िस में तनाव हो सकता है, अनावश्‍यक चिंता हो सकती है, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.

Advertisement

मकर- सेहत अच्‍छी रहेगी, करियर में सफलता मिलेगी, विवाह तय हो सकता है.

कारोबार या नौकरी में लाभ के लिए ऐसे करें लक्ष्मी देवी को उपासना

कुंभ- रिश्‍तों का ध्‍यान रखें, जल्‍दबाजी से बचाव करें, थोड़ा समय पूजा में दें.

मीन- करियर में बदलाव के योग हैं, संतान की चिंताएं दूर होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement