करियर राशिफल 23 मार्च: मेष राशि वालों की बॉस से होगी अनबन, इन 3 राशि पर रहेगा काम का दबाव

करियर राशिफल 23 मार्च 2020: कन्या, मीन और मिथुन राशि के लोगों के काम को लेकर आज तनाव महसूस हो सकता है. साथ ही कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से धनु राशि वालों के लिए यह समय ठीक है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए की करियर के लिहाज से आज आपका दिन कैसा रहेगा.

Advertisement
Career Horoscope 23 March 2020 (आज का करियर राशिफल) Career Horoscope 23 March 2020 (आज का करियर राशिफल)

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

1- मेष राशि

करियर से जुड़े मसले में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है. हो सकता है कि बॉस के साथ या फिर अपने सहयोगियों के साथ आपकी थोड़ी अनबन हो जाए, जिसके कारण मन खिन्न होगा. ऑफिस में बदलाव के आसार हैं.

2- वृषभ राशि

करियर से जुड़े मसले में थोड़ा तनाव हो सकता है. जल्दबाज़ी में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. मन में थोड़ी सी खिन्नता आ सकती है.

Advertisement

3- मिथुन राशि

कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता को माना जाएगा. साथ ही आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. काम के प्रति आप किसी प्रकार का तनाव या आक्रोश महसूस कर रहे थे तो उसमें आपको आराम मिलेगा.

4- कर्क राशि

काम के प्रति आपका रुझान कम होगा. हालांकि, यदि आपका व्यवसाय पार्टनरशिप का है तो हो सकता है कि उसमें मतभेद आ जाए. सहकर्मियों के साथ मतभेद की स्थिति बनी रहेगी.

5- सिंह राशि

काम के प्रति आपका रुझान कम होगा लेकिन नई नीतियां और विदेश से जुड़े काम के प्रति आपका रुझान ज़्यादा होगा. हो सकता है कि आपका मन थोड़ी देर के लिए कार्य से अलग हो जाए.

6- कन्या राशि

कार्यक्षेत्र में चल रहे तनाव में आपको राहत मिलेगी. कई नई नीतियों पर आपकी नजर रहेगी. हालांकि, आपकी मुश्किलें करियर के मामले में अभी कम नहीं हो रही हैं. हो सकता है कि थोड़ा तनाव घेर के रखे.

Advertisement

करियर राशिफल: इन 4 राशि वालों के हाथ आज लग सकती है निराशा

7- तुला राशि

कार्य के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. वहीं, छोटी मोटी चुनौतियों का आप सामना बख़ूबी कर पाएंगे. हो सकता है कि आप में से कई लोग नई नीतियां या फिर अपनी वाणी द्वारा दिए सुझाव के लिए पहचाने जाएं.

8- वृश्चिक राशि

कार्यक्षेत्र से जुड़ी तमाम समस्याएं अब ख़त्म होती नज़र आ रही हैं. आपमें से कई लोगों का कार्य के प्रति थोड़ा रुझान कम महसूस होगा लेकिन लाभ में कमी नहीं नज़र आएगी. सरकारी कार्यों में थोड़ा विलंब नज़र आ रहा है.

9- धनु राशि

कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. आप में अलग उत्साह रहेगा और आपके कार्यों को सराहा जाएगा. आप में से कई लोग सरकारी कार्यों द्वारा लाभान्वित होंगे.

10- मकर राशि

एक दम कोई निर्णय लेने का प्रयास न करें. अचानक लिया हुआ फैसला आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को सराहा जाएगा और आपकी नई विचारधारा आपके लिए आने वाले समय में प्रभावशाली होगी.

करियर राशिफल: इन 3 राशि के लोगों को मिलेगी तरक्की, जानें किसे लगेगा झटका

11- कुंभ राशि

यह समय आपके लिए ठीक है. अचानक विदेश प्रवास के योग बन सकते हैं या विदेश से जुड़ी किसी मामले में अचानक बाधाएं आ सकती हैं. यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं तो अपनी नौकरी का विशेष रूप से ध्यान दें, नहीं तो समस्या आ सकती है.

Advertisement

12- मीन राशि

यह समय आपके लिए ठीक रहेगा, लेकिन कार्य को लेकर कहीं न कहीं आपका थोड़ा सा मन खिन्न हो सकता है. काम के प्रति आपका रुझान कम होगा. हो सकता है कि काम को लेकर आपके जीवन में तनाव बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement