आज के करियर राशिफल में मेष राशि, वृषभ राशि के लोगों के लिए तरक्की के संकेत दिखाई दे रहे हैं. कर्क राशि के लोगों को गुप्त धन की प्राप्ति होती दिख रही है. साथ ही अनजान सपोर्ट भी मिल सकता है. आज के करियर राशिफल में आइए जानते हैं किसकी किस्मत चमकेगी. किसको काम से मिलेगी सफलता. किसे मिलेगा भाग्य का साथ.
मेष राशि
संबंधों से धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. आपको अपने बिज़नेस पार्टनर द्वारा भी खूब धन लाभ मिलेगा. क्रियात्मक कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी और अपना ख़ुद का व्यवसाय करने का आप एक नया प्लान बना सकते हैं.
वृषभ राशि
धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र पर आपको कम्युनिकेशन या ईमेल या फिर टेक्नोलॉजी सेक्टर द्वारा विशेष रूप से लाभ मिलेगा. आपकी किसी प्लान को सराहा जाएगा और धन से जुड़ी आपकी तमाम समस्याएं दूर होती हुई नज़र आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- आर्थिक राशिफल: जानें, किस राशि के लोगों को मिलेगा रुका पैसा, किसकी होगी बंपर कमाई
मिथुन राशि
ये समय आपको भाग्य द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त करने का है. किसी भी प्रकार के कार्य में ज्यादा तरक्की पाने के लिए आपको अध्यात्म की जरूरत होगी. थोड़ा सा भी जोर लगाने पर आपके काम पूरे हो जाएंगे. जल तत्व और तरल पदार्थ से जुड़े काम का व्यवसाय है तो निश्चित तौर पर भाग्य इस समय आपका साथ दे रहा है.
कर्क राशि
इस समय भाग्य आपका भी साथ दे रहा है. गुप्त धन की प्राप्ति होगी या फिर अनजान सपोर्ट आपको मिलेगा, जो आपके जीवन में आराम लेकर आएगा. किसी महिला द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा. कम्युनिकेशन और प्रिंटिंग पब्लिशिंग के बिजनेस में भी लाभ नज़र आ रहा है.
कन्या राशि
इस समय आपको तालमेल और पार्टनरशिप द्वारा लाभ मिलेगा. कोई नया बिजनेस वेंचर शुरू करना चाहते हैं, करियर से जुड़ा हुआ काम करना चाहते हैं, कपड़ों से जुड़ा, प्रिंटिंग स्टेशनरी से जुड़ा पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. वहीं मन में थोड़ी खिन्नता भी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Love Horoscope 21 मार्च: जानिए आज प्यार के रिश्ते में क्या गुल खिलाएगी आपकी किस्मत
तुला राशि
अभी आपकी धन से जुड़े अहम फैसले लेने की प्लानिंग चल रही है. वहीं, करियर के दृष्टिकोण से इस समय आपके लिए थोड़ा ठीक रहेगा. हो सकता है, आपका ज्यादातर समय घर में बीते. घर से जुड़े आपके बड़े काम पूरे होंगे. आप कोई नया करियर ऑप्शन भी मिलने के आसार हैं.
वृश्चिक राशि
धन लाभ की दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. पार्टनरशिप द्वारा आपको लाभ मिलेगा. कोई बहुत ख़ास संबंध द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा. गुप्त धन या फिर वही पुराना छुपा हुआ धन या फिर कोई LIC पॉलिसी मैच्योर होते भी नज़र आ रही है. ऐसा पैसा जो आपने काफी दिनों से नहीं लगाया हुआ है आज के दिन मिलेगा.
धनु राशि
करियर के प्रति आपका झुकाव बहुत बढ़ेगा. आपको ऐसा महसूस होगा कि धन लाभ मिल रहा है. अपने मित्रों व सहयोगियों द्वारा धन लाभ की संभावना बन रही है. आपकी वाणी आपके संबंधों को कार्यक्षेत्र पर और मज़बूत करेगी और आपकेकार्य को सराहा जाएगा.
मकर राशि
आज का दिन धन के दृष्टिकोण से आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा. कार्य की सजावट या फिर उससे जुड़े अहम फैसला लें. आपकी क्रियात्मक कार्यों को सराहा जाएगा. आपको अपने लाभ की तरफ भी ध्यान रखना है. जो काम आपको लाभ दे रहा है उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें तो करियर में आपके लिए आने वाले समय में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
कुम्भ राशि
धन के दृष्टिकोण से समय ठीक है. काम को लेकर अहम फैसले लेंगे. निर्णायक तौर पर आप आगे बढ़ पाएंगे और मन में स्थिरता हासिल करेंगे. कार्यक्षेत्र को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय आज के दिन टाल दें.
मीन राशि
कार्य के दृष्टिकोण से यह समय बहुत अच्छा है और आपके मन में स्थिरता बनी हुई है. विदेश से जुड़ा आपका कोई कार्य पूरा होता नज़र आ रहा है. यदि आप किसी विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं तो वहां पर भी आपको लाभ मिलेगा. आप में से कई लोगों के दूर प्रवास के योग कार्य से जुड़े बन रहे हैं.
श्रुति द्विवेदी