कुंडली में कमजोर है शुक्र की दशा तो करें ये उपाय, सुख और ऐश्वर्य की होगी बरसात

शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ अद्भुत सौंदर्य की भी प्राप्ति होती है. अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो अपनाएं ये असरदार उपाय. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मंजू ममगाईं / aajtak.in

  • ,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ अद्भुत सौंदर्य की भी प्राप्ति होती है. शुक्र को धन और ऐश्वर्य से जुड़ा ग्रह माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अशुभ या कमजोर स्थिति में होता है, उन्हें जीवन में कई तरह के अभाव में अपना जीवन गुजारना पड़ता है. अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो अपनाएं ये असरदार उपाय. 

Advertisement

शुक्र के कमजोर होने पर होती हैं ये समस्याएं-

- शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है. 

- व्यक्ति के पास सारी सुविधाएं होने पर भी वो सुख नहीं भोग पाता है.

- व्यक्ति का धन अनावश्यक चीजों में बर्बाद होता है.

- कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर प्रेम और भावनाओं के मामले में व्यक्ति परेशान रहता है. 

- व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण कम होता रहता है.

शुक्र के खराब होने पर व्यक्ति पर पड़ता है यह असर-

- शुक्र के खराब होने पर व्यक्ति आसक्त होता है.

- उसका भोग भाव प्रबल होता जाता है.

- ऐसे लोगों का चरित्र कमजोर होने की सम्भावना बनी रहती है.

- वैवाहिक जीवन में अक्सर समस्याएं होती हैं.

- वृद्धावस्था में ऐसे लोग समस्याओं के शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

शुक्र कमजोर होने पर करें ये उपाय-

- पुरुष हैं तो ओपल धारण करना लाभकारी होगा.

- महिला हैं तो हीरा या जरकन पहनना फायदेमंद रहेगा.

- शुक्र की दशा ठीक करने के लिए सफेद स्फटिक की माला पहनना भी लाभकारी रहेगा.

- नियमित रूप से शुक्रवार को शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें.

- गुलाबी और सफेद वस्त्रों का प्रयोग करना लाभ देगा.

- हलकी सुगंध का प्रयोग करना भी लाभकारी होगा.

शुक्र खराब होने पर ये उपाय भी हैं कारगर-

- शुक्र से सम्बंधित कोई भी रत्न भूलकर धारण न करें.

- नित्य प्रातः शुक्र के मंत्र का जप करें.

- शुक्र का मंत्र है - "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः"

- शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें.

- पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement