Aaj Ka Panchang: पंचांग 18 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 18th July 2020: आज यानी 18 जुलाई 2020 को श्रावण महीने की त्रयोदशी तिथि है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल जान सकते हैं. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement
18th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 18th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

पंचांग 18 जुलाई 2020: आज श्रावण महीने की त्रयोदशी तिथि है. सूर्य का कर्क राशि में है. चंद्र वृषभ राशि में है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही बताएंगे कि आज के दिन ग्रहों की चाल कैसी रहेगी. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement

दिन शुक्रवार, 2077 विक्रम संवत् कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि, मास श्रावण पूर्णिमांतक है. श्रावण त्रयोदशी तिथि 00:41 बजे तक लगेगी. चंद्र मृगशिरा नक्षत्र में 21:24 बजे तक रहेंगे. विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य का कर्क राशि में है. चंद्र वृषभ राशि में है. 9:01 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य का नक्षत्र पुनर्वसु है. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:44:46 है. रात्रिमन 10:15:45 है.

आज अभिजीत मुहूर्त 12:00 से 12:55 बजे तक है.

अमृत काल 12:15 से 13:55 बजे तक है.

राहु काल 9:01 से 10:44 बजे तक है.

हानि योग 3:01 से 4:18 बजे तक है.

सूर्योदय सुबह 5:34 बजे और सूर्यास्त शाम 7:20 पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement