तुलसी पूजा में इस मंत्र का करें जाप, होंगी सभी मनोकामना पूरी

तुलसी की पूजा तो हर समय उत्तम फल ही देती है लेकिन कार्तिक महीने में ये फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि तुलसी संग शालिग्राम स्वरूप श्रीहरि का भी आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं तुलसी पूजन का वो दिव्य मंत्र जिसके जाप से आज आपके हर कष्ट का अंत होगा.

Advertisement
तुलसी पूजा का मंत्र तुलसी पूजा का मंत्र

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

तुलसी की पूजा तो हर समय उत्तम फल ही देती है लेकिन कार्तिक महीने में ये फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि तुलसी संग शालिग्राम स्वरूप श्रीहरि का भी आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं तुलसी पूजन का वो दिव्य मंत्र जिसके जाप से आज आपके हर कष्ट का अंत होगा.

लगभग हर घर में तुलसी की उपासना होती है. कहते हैं कि रोजाना तुलसी के सामने बैठकर इस दिव्य मंत्र का जाप करने से तनाव तो दूर होता ही है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढने लगता है. इस चमत्कारी मंत्र के जाप से आरोग्य का वरदान भी मिलता है. तो आइए हम आपको तुलसी के इस दिव्य मंत्र से परिचित कराते हैं.

Advertisement

तुलसी की उपासना का दिव्य मंत्र-

महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी।

आधि व्याधि जरा मुक्तं तुलसी त्वाम नमोस्तुते।।

देवोत्थान एकादशी पर तुलसी के इस मंत्र का जाप करके आप अपने सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. तुलसी पूजा में इस मंत्र के उच्चारण से आपकी तमाम ख्वाहिशों पूरी होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement